झारखंड

झारखंड में 12वीं पास छात्र-छात्राओं को IT सेक्टर में रोजगार देने के लिए TECHBEE से जोड़ा जायेगा

झारखंड औद्योगिक निवेश एवं प्रोत्साहन नीति-2021 लागू हुई

रांची: CM हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारे राज्य में औद्योगिक निवेश को आकर्षित करने एवं स्थापित इकाइयों को प्रोत्साहित करने के लिए नई झारखंड औद्योगिक निवेश एवं प्रोत्साहन नीति-2021 लागू की गई है।

प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए खाद्य प्रसंस्करण, नवीकरणीय ऊर्जा, लॉजिस्टिक्स, खनिज तथा वस्त्र आधारित उद्योगों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

एचसीएल कंपनी के साथ एमओयू हुआ

युवाओं को प्रशिक्षण देकर निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए हमारी सरकार ने एचसीएल कंपनी के साथ एमओयू किया है।

इसके तहत 12वीं पास छात्र एवं छात्राओं को आइटी सेक्टर में रोजगार देने के Pass Placement Linked Training Programme (TECHBEE) से जोड़ा जायेगा।

TECHBEE HCL में योग्य छात्र-छात्राओं का चयन कर उन्हें एक वर्ष की ट्रेनिंग दी जायेगी। ट्रेनिंग के उपरांत प्रशिक्षित युवाओं को एचसीएल में ही नौकरी मिल सकेगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker