रांची: झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र के पांचवें दिन बुधवार को सदन के अंदर ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि मंहगाई को देखते हुए मनरेगा कर्मियों के मानदेय में वृद्धि करेंगे।
वह कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप के सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि हालांकि यह योजना केंद्र की है। लेकिन मंहगाई की वजह से जो स्थिति उउत्पन्न हुआ है । इसका ध्यान रखते हुए मानदेय वृद्धि करेंगे।
कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने मनरेगा के तहत कार्यरत रोजगार सेवक, लेखा सहायक, कम्प्यूटर सहायक, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को नियमित वेतनमान देने और नियमित करने की मांग से संबंधित सवाल पूछा था।
जवाब में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि यह केंद्र की योजना है। इसके बाद भी महंगाई को देखते हुए सराकर मनरेगाकर्मियों के मानदेय में वृद्धि करेगी।