झारखंड

छात्रों के साथ खड़ी है कांग्रेस पार्टी: आलोक दूबे

रांची: कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे, राजेश गुप्ता एवं लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष “नाच न जाने कहे आंगन टेढ़” की कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं। उन्हें पहले अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए।

दूबे ने बुधवार को प्रेसवार्ता में कहा कि भाजपा को यह मालूम होना चाहिए कि देश में जहां कहीं भी परीक्षाएं होती हैं चाहे वह यूपीएससी हो, बीपीएससी हो, यूपीपीएससी हो हर परीक्षाओं के रिजल्ट औपबंधिक ही होते हैं।

दूबे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा छात्रों के साथ खड़ी है तभी राज्य की जनता ने हेमन्त सोरेन को छात्रों की आशाओं एवं आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए जनादेश दिया है।

कांग्रेस उन तमाम छात्रों के साथ खड़ी है जिन्होंने मेहनत करके,पढ़ लिख कर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल किया है।

कांग्रेस असफल विद्यार्थियों को भी शुभकामनाएं देती है कि वे मेहनत करें, मन लगाकर पढ़ाई करें और माता-पिता के सपनों को पूरा करें

। उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है, लाखों रिक्तियाँ विभिन्न विभागों में पड़े हुए हैं। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले आज घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं।

छात्रों पर लाठी चार्ज करना, शिक्षकों की निर्मम हत्या करने तक के आरोप पिछले पांच वर्षों में भाजपा के ऊपर में लग चुके हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker