रांची: राजधानी रांची स्थित रिम्स अस्पताल में आने वाले मरीजों को इलाज कराने में कोई परेशानी न हो इसके लिए न्यू ट्रामा सेंटर में कंट्रोल रूम की शुरुआत होगी। यहां पर 24 घंटे डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे।
साथ ही संबंधित डॉक्टरों से लाइन अप कर मरीजों का इलाज सुनिश्चित कराएंगे।
जानकारी के अनुसार कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर जल्द ही जारी होगा। कंट्रोल रूम में ड्यूटी चीफ मेडिकल ऑफिसर की होगी। तीन शिफ्ट में वे सुबह से लेकर रात तक मौजूद रहेंगे।
इनकी जिम्मेवारी इमरजेंसी से लेकर इनडोर और ओपीडी में एडमिट मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराना होगा। अगर कोई डॉक्टर इसमें आनाकानी करता है तो इसकी रिपोर्ट भी सीनियर अधिकारियों को करेंगे।
इमरजेंसी में सारी सुविधाओं के साथ 30 बेड की शुरुआत की जा रही है, जहां गंभीर मरीजों के लिए हाइटेक सुविधाएं होगी। वहीं, कोविड को देखते हुए सभी बेड चालू किए जाएंगे।
इस संबंध में रिम्स के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट मेजर डॉ शैलेश कुमार त्रिपाठी ने मंगलवार को कहा कि रिम्स राज्य का सबसे बड़ा संस्थान है।
इसलिए यहां पर ऐसी व्यवस्था हमलोग करने जा रहे है कि मरीजों को तत्काल इलाज मिले। हमारे पास पर्याप्त चीफ मेडिकल आफिसर भी है, जिससे कि डॉक्टरों और मरीजों की मॉनिटरिंग की जा सकेगी। इसका लाभ मरीजों को मिलेगा।