रांची: दुमका के पूर्व एसपी अमरजीत बलिहार मामले में हाई काेर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया।
सुनवाई जस्टिस रंगुन मुखोपाध्याय और जस्टिस संजय प्रसाद की बेंच में हुई। प्रार्थी पक्ष से अधिवक्ता रवि प्रकाश ने दलील पेश की।
उल्लेखनीय है कि दुमका के एसपी रहें अमरजीत बलीहार की नक्सली हमले में मौत हो गयी थी। घटना साल 2013 की है।
इसके बाद दुमका सिविल कोर्ट ने दो दोषियों को फांसी की सजा सुनायी थी, जबकि पांच दोषियों को बरी कर दिया गया था।
मामले में अमरजीत बलीहार समेत छह पुलिसकर्मियों की मौत हुई थी। प्रार्थियों ने दुमका सिविल कोर्ट के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी है।