Indian Railways : यात्रीगण कृपया ध्यान दें… तूफान Jawad के चलते झारखंड में रेलवे ने रद्द कीं कई ट्रेनें, यहां चेक करें पूरी List

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: चक्रवाती तूफान जवाद की आशंका से रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द करने का फैसला किया है।

ओडिशा पहुंचने और ओडिशा से गुजरने वाली पांच ट्रेनों को तीन और चार दिसंबर को रद्द किया गया है।

रेलवे की ओर से गुरुवार को जारी सूची के अनुसार ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस यात्रा तीन दिसंबर को धनबाद से रद्द रहेगी।

जबकि ट्रेन संख्या 12876 आनंद बिहार टर्मिनल-पुरी एक्सप्रेस भी तीन दिसंबर को आनंद बिहार टर्मिनल से नहीं खुलेगी।

इसके अलावा ट्रेन संख्या 18451 हटिया-पुरी एक्सप्रेस तीन दिसंबर को हटिया स्टेशन से नहीं खुलेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

ट्रेन संख्या 18452 पुरी-हटिया एक्सप्रेस भी तीन को पुरी स्टेशन से रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 18637 हटिया-बेंगलुरु कैंट एक्सप्रेस भी चार दिसंबर को हटिया से नहीं खुलेगी।

Share This Article