रांची: झारखंड के टेट पास पारा शिक्षक (Jharkhand Tet Pass Para Teacher) हर प्रकार से आंदोलन के मूड में हैं। हेमंत सरकार द्वारा असिस्टेंट टीचर नियुक्ति के मामले (Assistant Teacher Recruitment Matters) में विज्ञापन में गड़बड़ियों को लेकर वे सतर्क हैं।
इसका विरोध करने के लिए उन्होंने तय किया है कि झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र (Jharkhand Legislative Assembly Monsoon session) के दौरान 31 जुलाई को विधानसभा के सामने वे अनशन करेंगे। झारखंड राज्य टेट सहायक अध्यापक समन्वय समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) वेतनमान के बजाय टेट पास पारा शिक्षकों को परीक्षा में बैठने के लिए विवश कर रही है। इससे टेट पास पारा शिक्षक अपने आप को छला हुआ महसूस कर रहे हैं। यह भी तय हुआ है कि प्रमंडलवार अनशन पर बैठेंगे ये शिक्षक।
ये करेंगे आंदोलन का नेतृत्व
अनशन कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश इकाई के प्रमोद कुमार, मिथिलेश उपाध्याय, झरीलाल महतो, मोहन मंडल, संजय मेहता, मनोज शर्मा, मीना कुमारी, सीमांत घोषाल, सज्जाद हुसैन, नफीस अख्तर, महेश मेहता,मजहर आलम, मुख्तार अंसारी, मिथिलेश यादव और धर्मेंद्र कुमार करेंगे।