रांची: झारखंड हाई कोर्ट में कोलियरी इलाके में भू धंसान को लेकर एक याचिका दायर की गई है। राज्य के कोलियरी इलाके में भू धंसान बड़ी समस्या बनी हुई है।
इससे जान-माल का नुकसान भी होते रहता है। कोर्ट ने सोमवार को याचिका को स्वीकार कर लिया है। दायर याचिका के प्रार्थी सुभाष गयाली हैं। इसके अधिवक्ता अनुप अग्रवाल हैं।
दायर याचिका के अनुसार धनबाद के कुछ इलाकों में बीसी
खनन नियमों के अनुसार खनन के बाद, ओपन कास्ट माइंस में बालू भरा जाता है। इससे जमीन खोखली नहीं होती है। याचिका में बताया गया है कि क्षेत्र में ऐसा नहीं किया गया। इससे सबसे अधिक धनबाद, बोकारो, गिरिडीह के इलाकें शामिल है।
विशेषकर बाघमारा इलाके में में जमीन धंसने की घटनाएं आये दिन होती है। प्रार्थी और अधिवक्ता की ओर से याचिका दायर करने के पहले क्षेत्र भम्रण किया गया था।
याचिका में सरकार से मामले की जांच की मांग की गयी है। ऐसे जगहों को चिन्हित करने की जहां कंपनी ने खनन किया लेकिन जमीन नहीं भरा गया। ऐसे इलाकों के निवासियों को सुरक्षित जगह स्थान देने की मांग की गयी है।
दोषी अधिकारियों और कंपनी पर भी कारवाई की मांग की गयी है।