रांची: रांची पुलिस ने चोरी की 16 घटनाओं में शामिल शातिर चोर गिरोह का खुलासा करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में शाहिल, पवन गोस्वामी, छोटू गोस्वामी, बिक्की वर्मा और चंद प्रसाद शामिल है। इनके पास से पांच मोबाइल, पांच लैपटॉप, सोना और चांदी के जेवरात, कैमरा और चोरी करने के उपकरण बरामद किये गये।
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि झारखंड बिहार के अलग-अलग जिले से गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
एसएसपी ने बताया कि चोरी की वारदातों को रोकने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया था। पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए इन घटनाओं में शामिल एक बड़े गिरोह का खुलासा किया।
इस गिरोह के द्वारा राजधानी रांची के सदर, ओरमांझी, खेलगांव, बरियातू और बीआईटी मेसरा क्षेत्र में हुई चोरी की कई घटनाओं का खुलासा किया गया।