रांची: नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने सोमवार को राज्य सचिवालय प्रोजेक्ट भवन के समीप स्थित नेहरु पार्क का निरीक्षण किया।
इस मौके पर मौजूद जुडको के उप परियोजना पदाधिकारी से पार्क के जीर्णोद्धार तथा उसमें और लगने वाले वक्त के बारे में भी जानकारी ली।
सचिव ने निर्देश दिया कि पार्क के आसपास के इलाके को भी सुन्दर बनाया जाय ताकि यहां पहुंचने वाले लोगों को इस बात का अहसास हो कि वो राज्य सचिवालय की ओर जा रहे हैं। उन्होंने गुणवत्ता के साथ कार्य को जल्द संपन्न करने का भी निर्देश दिया।
उल्लेखनीय है कि जीर्णोद्धार की आस में ये पार्क वर्षों से उपेक्षित पड़ा था। पिछले दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने दफ्तर से निकलकर अचानक इस पार्क और आसपास के इलाके का भ्रमण किया तथा जीर्णोद्धार का निर्देश दिया था।
इसके बाद नगर विकास विभाग के सौजन्य से जुडको लिमिटेड द्वारा इस पार्क का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। जुडको के पदाधिकारियों के मुताबिक अभी इस पार्क के जीर्णोद्धार में और एक महीने का और वक्त लग सकता है। निरीक्षण के दौरान विभाग के संयुक्त सचिव अरविन्द कुमार मिश्रा भी मौजूद थे।