रांची : कोरोना संक्रमण का फैलाव बढ़ता ही जा रहा है। कोविड-19 की यह तीसरी लहर तेजी से युवाओं को भी अपनी चपेट में ले रही है।
इस दौरान रिम्स में इलाज करा रहे एक 27 साल के युवक की मौत हो गयी है।
बताया जा रहा है कि रिम्स अस्पताल को इंटीग्रेटेड कोविड सेंटर बनाया गया है। रिम्स के न्यू ट्रॉमा सेंटर सहित रिम्स के अन्य विभागों में भी कोविड मरीजों का इलाज हो रहा है।
फिलहाल न्यू ट्रामा सेंटर में 15 कोविड मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इनके अलावा 24 कोविड मरीजों का इलाज डेंगू वार्ड में किया जा रहा है।
वहीं, सर्जरी वार्ड में भी 13 कोरोना संक्रमितों को भर्ती किया गया है।
विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें।
लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से मिलकर इलाज करायें, ताकि स्थिति गंभीर न हो और मरीज को वक्त रहते इलाज समेत अन्य चिकित्सकीय सुविधाएं मिल सकें।