RANCHI : ठाकुरगांव राधा कृष्ण मंदिर से 23 को निकाली जाएगी कलश शोभायात्रा

News Desk
1 Min Read

रांची: रांची (Ranchi) के ठाकुरगांव (Thakurgaon) में श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर (Sri Sri Radha Krishna Temple) से 23 जनवरी को कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी।

ठाकुरगांव के गुरुगाईं पंचायत के प्रथम मुखिया स्व. पंडित रामचंद्र तिवारी (Pandit Ramchandra Tiwari) की पुण्यस्मृति में नवनिर्मित श्रीश्री राधा कृष्ण मंदिर प्राण प्रतिष्ठा करने के लिए लक्ष्मी नारायण तिवारी की अध्यक्षता में बैठक हुई।

RANCHI : ठाकुरगांव राधा कृष्ण मंदिर से 23 को निकाली जाएगी कलश शोभायात्रा- RANCHI: Kalash Shobhayatra will be taken out from Thakurgaon Radha Krishna Temple on 23

27 जनवरी को विधिवत पूर्णाहुति का आयोजन किया जाएगा

सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 23 जनवरी को कलश शोभायात्रा, 24 को देवताओं का आवाहन, अग्नि मंथन एवं मूर्ति संस्कार 25 को मूर्ति का अधिवास, नगर भ्रमण, 26 को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और 27 जनवरी को विधिवत पूर्णाहुति, हवन और महाभंडारा आयोजन किया जाएगा।

TAGGED:
Share This Article