झारखंड

रांची में मिल रहा 6.79 लाख में फ्लैट, जानें कहां करना होगा आवेदन

रांची: Ranchi Light House Project राजधानी रांची में आप फ्लैट लेने की सोच रहे हैं या लेने का मन बनाया है तो आप धुर्वा लाइट हाउस प्रोजेक्ट में फ्लैट लेने का आवेदन कर सकते हैं।

पीएमवाई योजना के तहत रांची नगर निगम द्वारा लाइट हाउस प्रोजेक्ट Ranchi Light House Project के तहत धुर्वा में 1008 फ्लैट का निर्माण किया जा रहा है।

इन फ्लैटों के लिए रांची नगर निगम ने शहरवासियों से आवेदन मांगा है।

इसके तहत लोग सोमवार से रांची नगर निगम के प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा में फ्लैट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

6.79 लाख देना होगा

एक फ्लैट पर 13.29 लाख खर्च आएगा। लाभुक को 6.50 लाख की राशि अनुदान के रूप में माफ कर दी जाएगी।

शेष 6.79 लाख की राशि लाभुक को भुगतान करना होगा।

एक फ्लैट का क्षेत्रफल 315 वर्गफीट होगी। इसमें एक बेडरूम, एक लिविंग रूम, एक किचन, एक बाथरूम, एक बालकनी और एक टॉयलेट हर फ्लैट में बना हुआ रहेगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker