रांची: नगर आयुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के विभिन्न घटकों की समीक्षा की। समीक्षा में मुख्य रूप से सात दिनों के अन्दर लंबित इकरारनामा शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
अपूर्ण लंबित आवासों को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश
इकारारनामा में आ रहे खतियानों पर दस्तावेजों एवं अन्य से संबंधित निर्देश दिये गये वर्टीकल-चार अन्तर्गत वर्ष 2018-19, 2019-20 में अपूर्ण लंबित आवासों को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
साथ में यह भी आदेश दिया गया की जियो टैगिंग के बाद लाभुकों को राशि हस्तांतरित होने में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बर्ती जाय।
वैसे लामुक जिनके द्वारा अबतक आवास निर्माण शुरू न किया गया हो (नॉन स्टार्टर्स) कैम्प के माध्यम से प्रेरित किया जाय। वर्टीकल- तीन अन्तर्गतः रिक्त आवासो नियमानुसार आवंटन करना सुनिश्चित किया जाय।