रांची: माकपा नेता सुभाष मुंडा की हत्या (Subhash Munda Murder) के विरोध में आदिवासी संगठनों बुलाये गए बंद के दौरान गुरुवार को नगड़ी की सभी दुकान बंद रही। बंद समर्थक सड़कों पर उतर कर विरोध कर रहे हैं।
नारो बाजार टांड़ के पास रांची- गुमला मुख्य मार्ग (Ranchi- Gumla Main Road) को नगड़ी में जाम किया गया है। रेलवे क्रासिंग के समीप आगजनी कर सड़क को अवरुद्ध किया गया है।
वहीं दूसरी ओर माकपा नेता सुभाष मुंडा हत्या के बाद SSP किशोर कौशल ने नगड़ी थाना प्रभारी ओमप्रकाश टोप्पो को सस्पेंड (Omprakash Toppo suspended) कर दिया है।
रातू थाना में पदस्थापित SI Rohit Kumar को नगड़ी का नया थाना प्रभारी बनाया गया है।SSP कार्यालय से गुरुवार की सुबह आदेश जारी कर दिया गया है।
भारी संख्या में यहां पहुंचे हुए हैं लोग
हत्या के विरोध में गुरुवार को विभिन्न आदिवासी संगठनों ने रांची बंद का ऐलान किया है। इसको देखते हुए पुलिस ने पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
मेडिकल बोर्ड का गठन कर बुधवार की देर रात ही सुभाष मुंडा का पोस्टमार्टम रांची के रिम्स अस्पताल में करवाया गया। पोस्टमार्टम होने के बाद सुभाष मुंडा के शव को दलादली चौक के पास लाया गया है।
भारी संख्या में लोग भी यहां पहुंचे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि बुधवार की रात माकपा नेता सुभाष मुंडा की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।