रांची: झारखंड विधान सभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से बुधवार को मंत्री हफीजुल हसन (Hafeezul hassan) के नेतृत्व में हजरत अल्लामा अर्शदुल कादिरी रहमतुल्लाह उर्स आयोजन समिति, धतकीडीह , जमशेदपुर के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।
उन्होंने मुख्यमंत्री को दो सितंबर को आयोजित होने वाले 22वें सालाना उर्स कार्यक्रम (Annual Urs Program) में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में मौलाना अबरार आलम, मौलाना हारुन रशीद, मोहम्मद इलियास अहमद, मौलाना गुलाम शेरानी और मोहम्मद नुमान रजा शामिल थे।