रांची: हजारीबाग में बैंक कर्मी बनकर कई लोगों से ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है।
जानकारी के अनुसार एसबीआई हजारीबाग शाखा की कर्मी बनकर कहकशा निशांत ने कई लोगों से ठगी की है।
इस मामले में सेवानिवृत बीएसएफ कर्मी पोखन साव ने सदर थाना में शुक्रवार को बैंक एजेंट और बैंक कर्मियों द्वारा पैसे ठगने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।
पोखन साव ने कहा है कि वह सेवानिवृत्त के बाद अपना पैसा एसबीआई में जमा करने लगा। इस दौरान बैंक के एक कर्मचारी ने बैंक में बैठी एक महिला कहकशा निशांत का परिचय बैंक कर्मी के रूप में कराया।
इस दौरान कर्मी द्वारा मुझसे दो लाख का एसबीआई लाइफ का सर्टिफिकेट लिया।
इस बार उक्त महिला कर्मचारी द्वारा मुझे 10 लाख रुपये फिक्स डिपॉजिट करने को कहा गया। उनके द्वारा दो चेक आठ और दो लाख का दिया गया।
इस दौरान जब उक्त महिला से कागज लेने का प्रयास किया तो बैंक में उससे मुलाकात नहीं हुई। पूछताछ में पता चला कि वह महिला बैंक कर्मी नहीं है एसबीआई लाइफ की एजेंट है।