रांची: भाजपा के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) ने केंद्रीय आवास और शहरी मामलों व पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) को मंगलवार को पत्र लिखा है।
इसके जरिये झारखंड में रांची सहित अन्य शहरों जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, दुमका, मेदिनीनगर व चाईबासा में Bio-CNG प्लांट स्थापित करने का आग्रह किया है।
पत्र में कहा है कि CBG को विश्व स्तर पर हरित ईंधन के रूप में मान्यता प्राप्त है। आने वाले दिनों में Bio-CNG भारत के भविष्य का ईंधन बन सकता है।
यह न केवल भारत के प्राकृतिक गैसों के आयात पर आने वाले खर्च को कम कर सकता है, बल्कि देश में कचरे से निपटने में भी मदद कर सकता है।
रोजगार सृजन का नया आयाम स्थापित होगा
दीपक प्रकाश ने झारखंड में बढ़ती ऊर्जा आवश्यकता को देखते हुए राज्य में Bio-CNG प्लांट की आवश्यकता पर जोर दिया। उनके मुताबिक Bio-CNG प्लांट लगने से कचरे का निपटारा और ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी आएगी। साथ ही साथ रोजगार सृजन (Job Creation) का नया आयाम स्थापित होगा।
पत्र में लिखा है कि झारखंड में रांची सहित अन्य जगहों पर Bio-CNG संयंत्र की स्थापना होने से यह परियोजना अन्य शहरों के लिए प्रेरणा का काम करेगी।
साथ ही स्वच्छ भारत अभियान (Clean India Movement) के तहत कई शहरों में भूमि के विशाल हिस्से से कचरे के ढेर को हटाने का प्रयास भी होगा।
साथ ही संपीड़ित बायोगैस (CBG) के उपयोग से कच्चे तेल के आयात पर निर्भरता कम करने, किसानों की आय, मवेशी पालने वाले ग्रामीणों की आय के स्रोत और उद्यमिता बढ़ाने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने में सार्थक सिद्ध होगा।