खूंटी: माता-पिता की मौत से अनाथ हुए तीन नाबालिग बच्चों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष ललित प्रकाश चौबे के निर्देश पर सोमवार को बाल संरक्षण केंद्र भेजा गया।
तोरपा प्रखंड के कालेट गांव में माता-पिता का साया उठ जाने के बाद तीनों बच्चे अनाथ हो गये।
परिवार में बच्चों के बड़े पिता रह गये हैं, जो तीन बच्चों के लालन-पालन में पूरी तरह अक्षम हैं।
अखबारों में छपी रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए डालसा के अध्यक्ष के मार्ग दर्शन में डालसा सचिव निताशा बारला द्वारा डालसा के तीन पीएलवी देवगी धान, शिशिर गुड़िया और सनिका स्वांसी को कालेट बनलता गांव भेजा गया। वहां पीएलवी ने अनाथ बच्चों से मुलाकात की।
डालसा द्वारा चलाये जा रहे अभियान शिशु तथा राज्य सरकार की स्पाॅन्सरशिप योजना के तहत बच्चों को लाभ प्रदान करने के लिए बाल विकास समिति के माध्यम से जोड़ा जा रहा है।