रांची: अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (ABRSM) की झारखंड इकाई का प्रांतीय कार्यशाला का आयोजन रविवार को रांची विवि के एचआरडीसी सभागार में प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई।
कार्यशाला का शुभारंभ रांची विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ कामिनी कुमार, विशिष्ट अतिथि आरएसएस के सम्पर्क प्रमुख राजीव कमल बिट्टू एवं मुख्य वक्ता एबीआरएसएम के उच्च शिक्षा प्रभारी महेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया गया।
मौके पर डॉ कामिनी कुमार ने कहा कि देश के अमर शहीदों को स्मरण करने से वर्तमान पीढ़ी में प्रेरणा एवं देशभक्ति का भाव विकसित होता है।
उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव 15 अगस्त, 2023 तक आयोजित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत देश के 750 ऐतिहासिक स्थलों में कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें हैं।
झारखंड के 200 गांव आदर्श गांव घोषित
इनमें झारखंड के तीन स्थलों यथा उलिहातू (खूंटी) , मलूटी (दुमका ) एवं राजमहल (साहेबगंज ) शामिल है।
उन्होंने कहा कि अमृत महोत्सव वर्ष में गांव-गांव जाकर उन अनछुए स्वतंत्रता के सेनानियों को ढूंढना होगा जिन्हें वर्तमान पीढ़ी नहीं जानती है एवं उनका जिक्र इतिहास में नहीं किया गया है।
साथ ही कहा कि झारखंड के 200 गांवों को आदर्श गांव भी घोषित किया जाना है।