रांची: जेल में बंद निलंबित IAS पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा (IAS Pooja Singhal’s Husband Abhishek Jha) ने मंगलवार को ED के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा (PK Sharma) की कोर्ट में सरेंडर किया।
साथ ही नियमित जमानत देने का आग्रह कोर्ट (Solicitation Court) से किया। कोर्ट ने अभिषेक झा को एक-एक लाख के दो निजी मुचलके पर नियमित जमानत प्रदान कर दी।
इससे पूर्व पांच जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने बेटी के इलाज के लिए अभिषेक झा (Abhishek Jha) को अग्रिम जमानत दी थी। इसके बाद उनकी ओर से सरेंडर कर कोर्ट से जमानत आग्रह किया गया। साथ ही अपना पासपोर्ट भी कोर्ट में जमा किया गया।
सीए सुमन सिंह के आवास से ED को 19.31 करोड़ रुपए मिले
उल्लेखनीय है कि ED ने बीते वर्ष छह मई को तत्कालीन खान सचिव पूजा सिंघल (Pooja Singhal) के सरकारी निजी आवास उनके पति अभिषेक झा और उनके CA सुमन सिंह सहित कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी।
सीए सुमन सिंह (CA Suman Singh) के आवास से ED को 19.31 करोड़ रुपए मिले थे। यह मामला मनरेगा घोटाला और मनी लांड्रिंग केस (MNREGA Scam and Money Laundering Case) से जुड़ा है। इस मामले में अभिषेक झा के खिलाफ भी आरोप पत्र दाखिल हुआ है।