रांची: 13 जून को टाटीसिलवे में दवा दुकान और बाइक गैरेज में रंगदारी (Extortion) के लिए फायरिंग (Firing) करने वाले तीन अपराधियों को मंगलवार को पुलिस ने दबोच लिया है।
गिरफ्तार अपराधियों में पटना का राजू कुमार गुप्ता, BIT मेसरा का नवनेहाल सिंह और टाटीसिलवे का अभिषेक रंजन शामिल है।
देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद
राजू कुमार गुप्ता (Raju Kumar Gupta) के खिलाफ रांची के गोंदा, सुखदेवनगर और सदर थाना में मामले दर्ज हैं। अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन मिला है।
SSP किशोर कौशल के निर्देश पर DSP हेडक्वार्टर 1 DSP मूमल राजपुरोहित के नेतृत्व में बनी टीम ने इन तीनों को अरेस्ट किया।