रांची: बरियातू के चेशायर होम रोड में एक एकड़ की जमीन खरीदने के मामले (Land Purchase Case) में गिरफ्तार न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल (Vishnu Agarwal, owner of Nucleus Mall) को मंगलवार को ED के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की कोर्ट में पेश किया गया।
ED ने सात दिनों की रिमांड की मांगी, जिस पर बुधवार को बहस होगी। ED कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में जेल भेज दिया है।
इससे पहले कोर्ट में गिरफ्तारी का विरोध करते हुए व्यवसायी विष्णु अग्रवाल के अधिवक्ता ने उनकी गिरफ्तारी के कारणों की लिखित में ED से जानकारी मांगी।
विष्णु अग्रवाल को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया
याचिका दाखिल कर कहा कि गिरफ्तार करने का क्या आधार है। इस पर ED के विशेष लोक अभियोजक (Special Public Prosecutor) ने कहा कि उनके पास विष्णु अग्रवाल की गिरफ्तारी का ठोस आधार है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार रात करीब 10:30 बजे ED ने विष्णु अग्रवाल (Vishnu Agarwal) को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। इससे पूर्व ED ने तीन बार उन्हें पूछताछ के लिए समन जारी किया था, जिसके बाद वे सोमवार शाम 4:15 ED के दफ्तर में पहुंचे थे, जहां ED के अधिकारियों ने उनसे लंबी पूछताछ की थी।