रांची: रांची से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों (Rail Passengers) के लिए खुशखबरी है। रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने रांची रेलमंडल से चलने वाली हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है।
बता दें कि इस ट्रेन को तकनीकी कारणों से बंद कर दिया गया था। हालांकि इस ट्रेन के फिर से चलने से यात्रियों को अब काफी सुविधा होगी। इसके अलावा इस रूट पर चलने वाली अन्य ट्रेनों पर यात्री भार भी कम होगा।
ट्रेन संख्या 12812 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (द्वि साप्ताहिक) एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 15 जुलाई से प्रत्येक शुक्रवार और शनिवार हटिया से प्रस्थान करेगी।
ट्रेन संख्या 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हटिया (द्वि साप्ताहिक) एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 17 जुलाई से प्रत्येक रविवार और सोमवार लोकमान्य तिलक टर्मिनस (Lokmanya Tilak Terminus) से प्रस्थान करेगी।
29 अप्रैल को कर दी गई थी रद्द
भारतीय रेल ने 29 अप्रैल से 21 मई तक द्वि साप्ताहिक ट्रेन हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस को हटिया से रद्द कर दिया था. वहीं लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 1 से 23 मई तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हटिया (Lokmanya Tilak Terminus-Hatia) को रद्द किया गया था।
इन दिनों हटिया से मुंबई आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अब फिर से मुंबई जाने वाली इस ट्रेन के परिचालन से यात्रियों को सहूलियत होगी और एक लंबे समय बाद यात्री फिर इसका लाभ ले पाएंगे।
बता दें रांची रेलमंडल (Ranchi Railway Division) की बहुत सी ऐसी ट्रेनें हैं जिन्हें बंद कर दिया गया था, लेकिन अब फिर से उन्हें चालू किया जा रहा है। साथ ही ट्रेनों में नई व्यवस्था को भी लागू किया जा रहा है।