रांची: हर साल की भांति इस साल भी हुंदूर, कांके (Hundoor, Kanke) स्थित चारी हुजिर के मैदान में दुर्गा पूजा सह रावण दहण मेला (Durga Puja cum Ravana Dahan Mela) समिति की ओर से दुर्गा पूजा व रावण दहण का आयोजन पूरे हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है।
समिति की ओर से नवरात्र पूजन (Navratri Puja) दिनांक 26 सितंबर दिन सोमवार से आगामी 4 अक्तूबर दिन मंगलवार तक चलेगा। यह आयोजन दिनांक 5 अक्तूबर दिन बुधवार को विजयादशमी (Vijayadashmi) के दिन रावण दहण के साथ संपन्न होगा।
इस बात की जानकारी समिति के अध्यक्ष रामलखन मुंडा, सचिव महेश महतो, कोषाध्यक्ष सनोज महतो, मुख्य संरक्षक प्रेमचंद उरांव व कार्यकारी अध्यक्ष शंभू करमाली ने संयुक्त रूप से प्रेस बयान (Press Statement) के माध्यम से दी है।
उन्होंने बताया कि पूजा के सफल आयोजन के लिए समिति के सभी सदस्य व आम लोग तन-मन-धन से दिन-रात जुटे हुए हैं।
रावण दहण को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है
गौरतलब है कि समिति की ओर से वर्ष 2016 से ही लगातार दुर्गा पूजा व रावण दहण (Durga Puja and Ravana Dahan) का आयोजन किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के कारण पिछले दो साल से यह आयोजन नहीं किया जा सका था।
इस साल मूर्ति स्थापना के साथ-साथ पंडाल निर्माण होने व रावण दहण का कार्यक्रम आयोजित (Program Organized) होने को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।