रांची: राजधानी रांची स्थित रिम्स में पीएचडी इंट्रेंस एग्जाम 26 फरवरी को होगा। कोरोना के मद्देनजर रिम्स में यह परीक्षा स्थगित कर दी गयी थी।
लेकिन अब एक बार फिर पीएचडी इंट्रेंस एग्जाम आयोजित करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
कोरोना संक्रमण का असर कम होने के साथ ही प्रबंधन ने फिर से एग्जाम की तिथि भी जारी की है। अब 26 फरवरी को एग्जाम लिया जाएगा।
एग्जाम से संबंधित विभिन्न जानकारी रिम्स की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। इसे लेकर वेबसाइट पर सभी जानकारी अपलोड कर दी गयी है।