रांची पुलिस ने ट्रक लूटकांड मामले में तीन को किया गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: चान्हो थाना पुलिस (Chanho Thana Police) ने ट्रक लूट कांड का खुलासा करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधियों में लोहरदगा निवासी सहजान अंसारी, इरशाद अंसारी और हसीम अंसारी शामिल है। इनके पास से लूटा गया एक ट्रक, दो मोबाइल फोन और पांच हजार नकद रुपये बरामद किया गया है।

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) में बताया कि बीते 12 जून को कोयला लदा ट्रक को चान्हो थाना के लुकिया जंगल से पिस्टल के बल पर लूट लिया गया था।

अपराधी की तलाश जारी

इस घटना को चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था। मामले में FIR दर्ज होने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया।

टीम ने मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार (Arrested) किया। मामले में एक अपराधी की तलाश की जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article