रांची पुलिस ने लेवी वसूलने आए PLFI के तीन उग्रवादी को किया गिरफ्तार

0
24
Advertisement

रांची: झारखंड की राजधानी रांची के तुपुदाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह PLFI एरिया कमांडर (PLFI Area Commander) अपने दस्ते के साथ कारोबारियों से लेवी वसूलने की फिराक में थे।

मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की और तीन PLFI उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया है।

हालांकि, PLFI का एरिया कमांडर भागने में सफल रहा है। इस संबंध में तुपुदाना थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्त में आए तीनों उग्रवादियों से पुलिस पूछताछ (inquiry) कर रही है।

यह जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है कि किन कारोबारियों (businessmen) से लेवी वसूलने आए थे।