रांची: रांची (Ranchi) के नगड़ी थाना पुलिस ने प्रेम सागर सिंह हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में नगड़ी के सेमरटोली निवासी रिशा लिंडा और सोनू लिंडा शामिल है। इनके पास से हत्या करने में प्रयुक्त खून लगा ईंट, कैंची, एक मोबाइल फोन और शराब का टूटा हुआ बोतल बरामद किया गया है।
ग्रामीण SP नौशाद आलम ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस (press conference) में बताया कि नगड़ी थाना क्षेत्र में प्रेम सागर सिंह की हत्या कर दी गयी थी।
शव 27 जून को दोपहर में बरामद किया गया था। SP ने बताया कि मामले को लेकर मृतक के भाई प्रवीण सिंह ने पुलिस को बताया कि 26 जून को सात बजे शाम को इनके बड़े भाई प्रेम सागर सिंह उर्फ झंझट के फोन पर किसी अज्ञात ने फोन करके समेर टोली के मंगरा के यहां गृह प्रवेश में शामिल होने के लिए बुलाया। इसके बाद प्रेम 26 जून की रात वापस नहीं लौटे।
दो लोगों को किया गिरफ्तार
27 को सेमरटोली पूल के नीचे से प्रेम का शव (Dead Body) बरामद किया गया। SP ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
टीम ने कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल में दो लोगों को गिरफ्तार किया। दोनों ने पूछताछ में बताया कि मृतक प्रेम सागर सिंह (Prem Sagar Singh) शराब पीकर रिशा मुंडा की बहन के साथ दुर्व्यवहार करता था। इस वजह से शराब की बोतल और ईंट से मारकर उसकी हत्या कर दी।