रांची पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 10 नाबालिग को किया रेस्क्यू, औरंगाबाद और चतरा के दो तस्कर गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची की नगड़ी थाना पुलिस ने कटहल मोड़ के पास से दस नाबालिग को मुक्त कराते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार तस्करों में बिहार (Bihar) के औरंगाबाद के कुटुंबा थाना निवासी सहेंद्र प्रसाद गुप्ता और चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र निवासी मुस्तकीम मियां शामिल है।

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस (Press conference) में बताया कि बीते शनिवार को गुप्त सूचना मिली थी कि दो तस्कर कुछ नाबालिक गाड़ी पर बैठा कर कहीं ले जाने के फिराक में है।

दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया

एसपी ने बताया कि सूचना के बाद कार्रवाई करते हुए नगड़ी थाना प्रभारी और एएचटीयू थाना प्रभारी दुर्गा कुमारी को निर्देश दिया गया।

साथ ही बचपन बचाओ आंदोलन (एनजीओ)को भी सूचित किया गया। इसके बाद सभी टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 10 नाबालिग को रेस्क्यू (Rescue) किया और दो तस्करों को गिरफ्तार किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

एसपी ने बताया कि पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि वह लोग इन सभी बच्चों को बहला-फुसलाकर काम कराने के लिए विशाखापट्टनम ले जा रहे थे।

रेस्क्यू कराए गए नाबालिग को सीडब्ल्यूसी (CWC) के हवाले कर दिया गया। दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया।

Share This Article