रांची पुलिस ने छापेमारी में भारी मात्रा में हथियार और एक कार किया बरामद

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची पुलिस (Ranchi Police) लगातार उग्रवादियों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी क्रम में मंगलवार को रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई की।

हटिया DSP राजा मित्रा के नेतृत्व में SSP की क्यूआरटी टीम ने पीएलएफआई उग्रवादी राजू गोप के ठिकाने पर छापेमारी की, जहां से भारी मात्रा में हथियार और एक क्रेटा कार बरामद होने की सूचना है।

पुलिस संभावित ठिकानों पर कर रही है छापेमारी

बताया गया कि रिंगरोड स्थित बालसिरिंग स्टेशन (Balsiring Station) के पास राजू गोप क्रेटा गाड़ी में अपने साथियों के साथ घूम रहा है।

पुलिस की छापेमारी की सूचना मिलने के बाद PLFI का राजू गोप पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

Share This Article