रांची: राज्य में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के चौथे और अंतिम चरण में 23 जिलों के 72 प्रखंडों की 1299 पंचायतों में अब तक 19.84 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
कड़ी सुरक्षा के बीच सभी जगह पर शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी मतदाताओं में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।
अब तक 19.84 प्रतिशत मतदान हुआ है
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद के अनुसार सभी जगहों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। अब तक 19.84 प्रतिशत मतदान हुआ है।
चौथे चरण में 6950 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं। इनमें 6811 ग्राम पंचायत सदस्य, 5 मुखिया, 133 पंचायत समिति सदस्य और एक जिला परिषद सदस्य शामिल हैं।