रांची: पंजाब नेशनल बैंक अरगोड़ा शाखा से फर्जी कागजात के आधार पर एक करोड़ छह लाख रुपए की लोन लेकर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है।
इस संबंध में अरगोड़ा थाना में पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक राकेश कुमार ने गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि कोकर इंडस्ट्रियल एरिया निवासी स्वर्गीय श्रीनिवास शर्मा की पत्नी राधा देवी और पुत्र अश्वनी शर्मा ने यह ठगी की है।
दोनों व्यवसायियों ने व्यवसाय को बढ़ाने के नाम पर बैंक से फर्जी डीड के जरिए लोन किया। इसके बाद न तो किस्त जमा की और न ही नोटिस का जबाव दिया। यहां तक कि कार्यालय बंदकर दोनो फरार हो गए।
16 फरवरी 2016 को मैसेस निवास ऑटोमोबाइल के व्यापार विस्तार के लिए एक करोड़ छह लाख का ओवरड्राफ्ट लिमिट सेक्शन में किया गया था।
इसका ऋण खाता संख्या 5315093000xxxx हैं। मामले में 16 अप्रैल 2018 को राधा देवी की मौत के बाद यह ऋण खाता इंडस्ट्रियल एरिया कोकर निवासी पुत्र मनोज कुमार शर्मा और अश्वनी शर्मा के नाम हस्तांतरित हुआ।
इस लोन की अदायगी के लिए दोनों ने कागजात पढ़कर उस पर साइन किए।
इसके एवज में जमीन को बंधक रखा। जब लोन लिया गया रकम नहीं चुकाया जा रहा था।
तब बैंक की ओर से कार्रवाई प्रारंभ की गई। जांच में बंधक रखे जमीन का डीड फर्जी पाया गया।
बैंक का लोन अब एक करोड़ 44 लाख 30 हजार 501 रुपया हो गया है।
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
निबंधन कार्यालय से जांच में जमा डीड निकली फर्जी
मुख्य प्रबंधक ने बताया कि लोन लेने के बाद दोनों ने किस्त का भुगतान ही नहीं किया।
इसके बाद दोनों को बैंक की ओर से लगातार नोटिस भी भेजा गया। लेकिन दोनों ने न तो नोटिस का जवाब दिया और न ही किसी से फोन पर बात की। यहां तक कि किस्त जमा भी नहीं किया।
इसके बाद बैंक अफसरों की टीम उनके कांटाटोली स्थित कार्यालय गए तो वह भी बंद मिला।
दोनों व्यवसायियों का कार्यालय बंद मिलने के बाद बैंक को संदेह हुआ। इसके बाद बैंक अफसरों की टीम ने दोनो के द्वारा दिए गए डीड की निबंधन कार्यालय से जांच करायी गई। तब पता चला कि जमा डीड फर्जी है।