रांची : झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में गैरमजरुआ भूमि की खरीद-बिक्री की जांच (Trade Check) की मांग को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट (High Court) ने पुंदाग मौजा के खाता 383 में हुई जमीन की खरीद-बिक्री की जांच का निर्देश दिया।
राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने बहस की
कोर्ट ने सरकार को यह निर्देश दिया है कि वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में स्पेशल इंवेस्टीगेटिंग टीम (SIT) गठित की जाए। यह कमेटी जांच रिपोर्ट अदालत को देगी।
हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र और जस्टिस आनंद सेन की बेंच में मंगलवार को इस जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन (Advocate General Rajeev Ranjan) ने बहस की।