रांची: ED ने सोमवार को विष्णु अग्रवाल (Vishnu Agarwal) को पूछताछ के लिए बुलाया है। ED सूत्रों का कहना है कि विष्णु अग्रवाल ने छवि रंजन (Chhavi Ranjan) के गोवा टूर का खर्च उठाया था।
अब ED उनसे यह सवाल करेगा कि आखिर क्या जरूरत पड़ गई कि उन्हें छवि रंजन Chhavi Ranjanके गोवा टूर (Goa Tour) के सारे खर्च वहन करने पड़े।
ऐसे में विष्णु अग्रवाल की परेशानी बढ़ सकती हैं 8 मई को लखन सिंह, राजेश राय और भरत प्रसाद से भी पूछताछ होगी।
सभी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ होगी
बता दें कि ED ने 13 अप्रैल को जमीन घोटाले मामले (Land Scam Cases) में छवि रंजन सहित 18 लोगों के 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
इनमें लखन सिंह, राजेश राय और भरत प्रसाद भी शामिल थे। अब सभी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ होगी।
दस्तावेजों की हेराफेरी में छवि रंजन ही मास्टर माइंड
ED के अधिकारियों ने रविवार को छवि रंजन को होटवार जेल से करीब 11ः30 बजे ED कार्यालय लेकर पहुंचे और पूछाताछ की।
अब तक की जांच में ED को यह जानकारी मिली है कि बरियातू रोड स्थत सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री के लिए हुए फर्जीवाड़े सहित कई जमीनों के दस्तावेजों की हेराफेरी में छवि रंजन ही मास्टर माइंड हैं।