रांची: Ranchi Railway DRM (रांची रेलमंडल DRM) मनीष कुमार ट्रेनों में कॉकरोच (Cockroach) खोजने निकले हैं। शिकायत के आठ दिन बाद DRM ने शिकायत पर एक्शन लिया है।
यहां बताते चलें कि रांची रेलमंडल को गरीबरथ व क्रिया योग एक्सप्रेस में तिलचट्टे पाए जाने की शिकायत यात्रियों ने की थी।
इसे रेल प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए हटिया कोचिंग डिपो के Washing Line की साफ-सफाई मंगलवार से शुरू की गई। जिसका अपर मंडल प्रबंधक ने निरीक्षण किया।
कोच डिपो अधिकारियों व पर्यवेक्षकों को दिया निर्देश
इसी क्रम में DRM ने रांची-नई दिल्ली गरीबरथ व हटिया-हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस (Garibrath and Hatia-Howrah Kriya Yoga Express) के रेक का बारीकी से निरीक्षण किया।
उन्होंने कोच डिपो अधिकारियों व पर्यवेक्षकों (Coach Depot Officers & Supervisors) को निर्देश दिया कि सभी ट्रेनों में पेस्ट कंट्रोल व रोडेंट कंट्रोल हेतु कीटनाशक का छिड़काव प्रभावशाली तरीके से करें। ताकि भविष्य में यात्रियों को तिलचट्टों व चूहों के कारण किसी प्रकार की समस्या न हो।