Homeझारखंडनए साल के स्वागत के लिए रांची तैयार

नए साल के स्वागत के लिए रांची तैयार

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

रांची: नववर्ष 2023 (New Year 2023) के स्वागत (Welcome) को हर कोई बेकरार है। रांची (Ranchi) सहित पूरे झारखंड (Jharkhand) में नये साल के जश्न की तैयारी जोरों पर है।

हर उम्र व हर वर्ग के लोग जुट गए हैं। होटलों (Hotels) से लेकर गली-मोहल्लों (Streets) में धूमधड़ाका होगा। शनिवार रात 12 बजते ही पूरा शहर जश्न में डूब जायेगा।

शहर के होटल, क्लब (Club) और पार्क में नये साल के स्वागत में जश्न मनेगा। मस्ती होगी। कहीं Mumbai, तो कहीं दिल्ली के DJ का धमाल होगा। कहीं बेली और सांबा डांस (Samba Dance) होगा, तो कहीं फायर शो खास होगा।

नए साल के स्वागत के लिए रांची तैयार

नये साल 2023 को यादगार बनाने की जोरदार तयारी

नये साल 2023 को यादगार बनाने के लिए होटलों (Hotels) में स्पेशल DJs के अलावा मनोरंजन के भी खास इंतजाम किये गए हैं, ताकि लोग नये साल (New Years) का स्वागत पूरी रात लजीज व्यंजनों और डांस (Dance) के साथ कर सकें।

रांची के ग्रीका में DJ की धुन पर आपको नचाने की पूरी तैयारी है। नयी दिल्ली (New Delhi) से अहसास बैंड रांची (Ahsaas Band Ranchi) आ रहा है और कोलकाता (Kolkata) से DJ स्नेहा भी रांचीवासियों के इस जश्न को खास बनाएगी।

रांची के कांके रिसोर्ट (Kanke Resort) में 31 दिसंबर की रात भोजपुरी सुपर स्टार (Bhojpuri Super Star) अक्षरा सिंह और गायक अल्ताफ राजा (Singer Altaf Raja) एक साथ होंगे। इसके साथ अरिंदम चक्रवर्ती लाइव परफॉर्मेंस देंगे।

इसके अलावा लोग मोरहाबादी (Morhabadi) स्थित पार्क प्राइम में लाइव (Live) म्यूजिक का आनंद ले सकेंगे। साथ ही नये साल के जश्न के साथ शानदार भोजन जिसमें मल्टी कुजीन बुफे (Multi Cuisine Buffet) के साथ होगी।

यहां इंट्री 999, बच्चों के लिए 549 रुपये इंट्री चार्ज है। इसके अतिरिक्त टैक्स लगेगा।

रांची के Gymkhana Club में नये साल को और शानदार बनाने की तैयारी लंबे समय से चल रही है। शानदार सजावट के साथ शानदार म्यूजिक।

New Year की शुरुआत DJ सुकेतू के साथ कर सकेंगे। यहां सेलिब्रेशन (Celebration) रात आठ बजे शुरू होगा। लजीज व्यंजनों की भी व्यवस्था रहेगी। जिमखाना क्लब में सदस्यों की इंट्री है।

नए साल के स्वागत के लिए रांची तैयार

Hotel Le Lac में भी नये साल के जश्न को शानदार बनाने की तैयारी है। नये साल का स्वागत थ्रीलिंग DJ और बैंड के परफॉरमेंस (Performance) के साथ होगा।

यहां कपल इंट्री (Couple Entry) का शुल्क 6 हजार 999 रुपये है, फैमिली के साथ स्टैग इंट्री 4 हजार, किड्स इंट्री फीस 2 हजार 500 रुपये रखी गयी है।

होटल रेडिशन ब्लू जश्न में ग्रैंड बॉल रूम (Grand Ballroom) में ड्रामेबाज बैंड के साथ जश्न का खुमार चढ़ेगा। डांस फ्लोर के साथ-साथ अनलिमिटेड प्रीमियम बेवरेजेज और लैविश बफे (Lavish Buffet) रहेगा।

लोग वाटर फ्रंट में गाला डिनर का आनंद ले सकते हैं। सैक्सोफोन, Flute Artist, बेली डांस का भी आयोजन होगा। इसके अलावा यहां लाइव इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक (Live Instrumental Music) की व्यवस्था की गयी है।

Celebration रात आठ बजे प्रारंभ होगा। यहां स्टैग चार्ज 6 हजार 499, कपल चार्ज 12 हजार 999 रुपये, पांच से 14 साल के बच्चों के लिए 3 हजार 250 रुपये निर्धारित है।

इसके साथ Sky Scape Bar & Lounge में नये साल के जश्न में शामिल हो सकते हैं। यहां DJ शो ओपन डांस फ्लोर, Music होगा।

यहां कपल इंट्री 6 हजार, मेल स्टैग 4 हजार, फीमेल स्टैग 3 हजार रुपये है। अनलिमिटेड वेज और नॉन वेज फूड का मजा भी लोग यहां ले सकते हैं।

नए साल के स्वागत के लिए रांची तैयार

इसी तरह होटल BNR चाणक्य में भी न्यू ईयर सेलेब्रेशन की तैयारी है, जिसमें DJ के साथ स्पेशल डिसेज की व्यवस्था है। यहां आतिशबाजी का भी आनंद ले सकते हैं।

होटल प्रबंधक के अनुसार New Year Celebration में फिक्स चार्ज वयस्क के लिए 1 हजार 800 और बच्चों के लिए 1 हजार 200 रुपये निर्धारित की गई है।

spot_img

Latest articles

रांची को मिलेगा हरा-भरा रूप, नगर निगम की दो टीमें दिनभर कर रहीं काम

Ranchi to Get a Greener Look: शहर को हरियाली से भरने, सुंदर बनाने और...

रेलवे का बड़ा फैसला, पुणे–हटिया एक्सप्रेस का समय बदला, अजमेर–रांची स्पेशल की अवधि बढ़ी

Ajmer-Ranchi special train Extended: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए...

झारखंड विधानसभा सत्र से पहले सुरक्षा कड़ी, SSP ने जवानों को दिया खास निर्देश

SP Gave Special Instructions to the Soldiers: 5 दिसंबर से शुरू होने वाले झारखंड...

खबरें और भी हैं...

रांची को मिलेगा हरा-भरा रूप, नगर निगम की दो टीमें दिनभर कर रहीं काम

Ranchi to Get a Greener Look: शहर को हरियाली से भरने, सुंदर बनाने और...

रेलवे का बड़ा फैसला, पुणे–हटिया एक्सप्रेस का समय बदला, अजमेर–रांची स्पेशल की अवधि बढ़ी

Ajmer-Ranchi special train Extended: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए...