रांची: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने रविवार को ट्रेन संख्या 15027 हटिया-गोरखपुर (Maurya Express) एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-चार से 16 बोतल शराब (16 Bottles Wine) बरामद किया है।
शराब का मूल्य लगभग 4,600 रुपये बताया गया है। यह जानकारी रेलवे पुलिस (Railway police) ने दी।