रांची: सफाई तो हो कर रहेगी विशेष सफाई अभियान के तहत गुरुवार को रांची नगर निगम क्षेत्रांतर्गत विशेष रूप से सैनिटाइजेशन एवं ब्लीचिंग का छिड़काव निगम की ओर से कराया गया।
इस क्रम में कडरू, सुखदेव नगर हटिया, इन्दिरा नगर कांके, आनंदपुरी, शुक्ला कॉलोनी, श्यामली कॉलोनी डोरण्डा, विद्यानगर इत्यादि क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन एवं ब्लीचिंग का छिड़काव कराया गया।
साथ ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अवस्थित मॉड्यूलर टॉयलेटों की भी विशेष रूप से सफाई एवं सैनिटाइजेशन की गई।
शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नगर निगम द्वारा शहर के सभी क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि इस विशेष अभियान के तहत नगर निगम द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य शहर में अवस्थित मॉडयूलर टॉलयेटों की विशेष सफाई, पार्कों की सफाई, मोहल्ले एवं मुख्य मार्गों के नालियों की सफाई और वार्ड में कहीं कूड़े का ढेर हो तो उसकी सफाई करायी जाएगी।
इसके अलावा सूखे कचड़े एवं गीले कचड़े को अलग करने के लिए नागरिकों में जागरूकता भी फैलायी जाएगी।