झारखंड

सरयू राय की नयी पुस्तक ‘Tijori Se Chori’ का प्रकाशन पांच फरवरी को

रांची: जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय की नयी पुस्तक ‘तिजोरी से चोरी’ का प्रकाशन पांच फरवरी को होगा।

यह पुस्तक झारखंड स्थापना दिवस 2016 में हुए टॉफी, टी-शर्ट और गायिका सुनिधि चौहान के कार्यक्रम में सरकारी खजाने की लूट पर आधारित है।

करीब 120 पृष्ठों की इस किताब में कुल 12 खंड हैं। यह किताब अपने आप में सबूतों और तथ्यों का एक दस्तावेज है।

किताब प्रकाशन की जानकारी विधायक सरयू राय के ऑफिस से ट्वीट करके दी गयी है। इसे सरयू राय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। ट्वीट में लिखा गया है कि ‘तिजोरी से चोरी’ छपने के लिए तैयार है। कानूनी सलाह के लिए पुस्तक के प्रारूप का अध्ययन झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता कर रहे हैं।

राय ने कहा है कि उनकी नयी पुस्तक में वर्ष 2016 में झारखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सरकारी खजाने से हुई लूट का जिक्र है।

खासकर टॉफी, टी-शर्ट घोटाला और गायिका सुनिधि चौहान के कार्यक्रम पर नियम विरुद्ध किये गये किये गये बेतहाशा खर्च का जिक्र किया गया है।

पुस्तक प्रामाणिक तथ्यों और सबूत पर आधारित

झारखंड राज्य स्थापना दिवस, 2016 (13 -15 नवंबर) के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में गायिका सुनिधि चौहान के कार्यक्रम और विभिन्न विद्यालयों में बच्चों के बीच टी-शर्ट और मिठाई तथा टॉफी वितरण में विधायक सरयू राय द्वारा गड़बड़ी की शिकायत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसकी जांच एसीबी से कराने को अनुमति दे दी है।

इस कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं से संबंधित अनियमितता की मिली शिकायतों के मद्देनजर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एसीबी जांच के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 के राज्य स्थापना दिवस समारोह के आयोजन में गड़बड़ी हुई थी। अनियमितता को लेकर झारखंड उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका सुनवाई के लिए विचाराधीन है।

झारखंड राज्य स्थापना दिवस, 2016 (13 -15 नवंबर) के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में गायिका सुनिधि चौहान के कार्यक्रम और विभिन्न विद्यालयों में बच्चों के बीच टी-शर्ट और मिठाई तथा टॉफी वितरण में विधायक सरयू राय द्वारा गड़बड़ी की शिकायत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसकी जांच एसीबी से कराने को अनुमति दे दी है।

इस कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं से संबंधित अनियमितता की मिली शिकायतों के मद्देनजर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एसीबी जांच के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker