शहर की कोई भी गली अंधेरे में नहीं रहे, दूर करें शिकायत, नगर विकास सचिव ने…

समीक्षा के दौरान चौबे ने निकायों के प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि शहर की कोई गली अंधेरे में नहीं रहे

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: नगर विकास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे (Vinay Kumar Choubey) ने नगर विकास और जुडको की ओर से क्रियान्वित की जा रही योजनाओं की गुरुवार को समीक्षा (Review) की।

समीक्षा के दौरान चौबे ने निकायों के प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि शहर की कोई गली अंधेरे में नहीं रहे।

एजेंसी ESL को नियुक्त किया गया

उन्होंने जुपमी भवन के सभागार में अधिकारियों-पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिकायत के 48 घंटा के अंदर बल्ब को बदल दिये जाने का प्रावधान हैं।

इस कार्य के लिए एजेंसी ESL को नियुक्त किया गया है। जिस क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट नहीं हैं वहां का प्रस्ताव बना कर विभाग को भेजा जाये।

उन्होंने कहा कि 15 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़ा एवं इंडिया स्वच्छ लीग का उद्घाटन किया जायेगा जो दो अक्टूबर तक चलेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

सचिव ने कहा कि विभाग के नगर निकायों में झारखंड म्यूनिसिपल सेवा के पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया है। अधिकांश पदाधिकारी नये हैं, इसलिए यह बैठक परिचयात्मक है। वैसे आज भी पदाधिकारियों -अधिकारियों को टास्क दिया जायेगा, जिसे अगली बैठक में हर हाल में पूरा करके आना है।

जुडको के परियोजना निदेशक गोपाल भी उपस्थित थे

चौबे ने कहा कि यातायात को सुगम बनाने के लिए छोटे छोटे वेंडिंग जोन (Wending zone) बना कर ठेला खोमचे वालों को सड़क से वहां स्थानांतरित किया जाये।

नगर निकाय बस स्टैंड एवं टैक्सी स्टैंड के निर्माण के लिए प्रस्ताव सरकार को भेजें। बस स्टैंड के निर्माण में यात्रियों के मूलभूत सुविधाओं को प्रावधान होना चाहिए। उन्होेंने कहा कि अच्छे कार्य करने वाले निकायों एवं पदाधिकारियों को हर महीने पुरस्कृत किया जायेगा।

बैठक में रांची नगर निगम के नगर आयुक्त अमित कुमार, हजारीबाग की नगर आयुक्त प्रेरणा दीक्षित, विभाग के अपर सचिव मनोहर मरांडी एवं ज्ञानेंद्र कुमार तथा जुडको के परियोजना निदेशक गोपाल (Gopal) भी उपस्थित थे।

Share This Article