रांची/रामगढ़: बरकाकाना-मुरी रेलखंड पर मायल स्टेशन पर एक नौवीं कक्षा का छात्र मालगाड़ी पर चढ़कर सेल्फी ले रहा था।
लेकिन 25000 वोल्ट के हाईटेंशन तार के संपर्क में आते ही वह जिंदा जलकर राख हो गया।
यह दर्दनाक हादसा रविवार की शाम मायल स्टेशन पर हुई। इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ जवान अजय कुमार महतो मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल छात्र की आधजली लाश को कपड़े से ढंक दिया। इसके बाद वरीय अधिकारियों को सूचना दी।
स्टेशन पर मची अफरा-तफरी को शांत करने के लिए रजरप्पा पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई।
मृतक की पहचान चितरपुर सोनार मोहल्ला निवासी संतोष वर्मा के पुत्र सत्यम वर्मा (17) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार मायल रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी खड़ी थी।
सत्यम बर्मा अपने दोस्तों के साथ स्टेशन पर घूमने के लिए गया था।
सत्यम रजरप्पा प्रोजेक्ट के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के नौवीं कक्षा का छात्र था।
रेलवे ट्रैक पर तेल टैंकर की मालगाड़ी लगी हुई थी।
सत्यम और उसके सभी दोस्तों ने मालगाड़ी के ऊपर चढ़कर सेल्फी लेने का मन बनाया।
सभी ने बारी बारी से टैंकर के ऊपर चढ़ने का निर्णय लिया। सबसे पहला नंबर सत्यम का ही था।
सत्यम जैसे ही सेल्फी लेने के लिए ट्रेन के ऊपर चढ़ा, 25000 वोल्ट के हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया।
देखते ही देखते उसका पूरा शरीर जिंदा जलने लगा। कुछ ही पलों के बाद उसका अधजला शरीर रेलवे ट्रैक पर जा गिरा।
आरपीएस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।