Ranchi : नौ साल तक करता रहा यौन शोषण, अब पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: यौन शोषण (Sexual Exploitation) के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार लिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे जेल भी भेज दिया है।

पीड़िता ने मादी मुंदा पर नौ साल से शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का केस दर्ज कराया था। इसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था।

बताया जा रहा है कि मादी की गिरफ्तारी (arrest) के बाद स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए और ओपी का तीन घंटे तक घेराव किया।

ग्रामीणों ने कहा कि जनवरी माह में दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई थी और मादी ने युवती को 25 हजार रुपये बतौर हर्जाना (FINE) दिया था। इसको लेकर मादी के परिजनों ने कहा कि सुलह पूर्व में हो चुकी है उसे ओपी से छोड़ दिया जाए।

शादी की बात करने पर तोड़ दिया दिया था मोबाइल

उधर, पीड़िता के परिजनों ने कहा कि जनवरी माह में मादी ने शादी की बात करने पर युवती का मोबाइल तोड़ दिया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद ग्रामसभा (Gram Sabha) तक बात पहुंचने पर दोनों पक्षों को बुलाया गया था और मोबाइल सहित अन्य सामान बर्बाद करने के हर्जाना के रूप में 25 हजार जुर्माना मादी पर लगाया गया था।

गर्भवती हो गई थी युवती

घटना के कुछ दिनों बाद पता चला कि युवती गर्भवती हो गई है, इसके बाद उसके परिजन और ग्रामसभा द्वारा मादी को कई बार बुलाया गया, परंतु वह नहीं आया।

मजबूरी में युवती ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। उधर, लगभग तीन घंटे जमे रहने के बाद मादी को जेल (JAIL) भेजने के बाद ग्रामीण ओपी से चले गए।

Share This Article