वज्रपात और सड़क दुर्घटना में जान गवाने वाले लोगों के परिजनों को बीच हुआ चेक वितरण

यहीं नही वज्रपात में मरे मवेशियों के मालिकों को भी आपदा राहत दी गई, इसी दौरान विधायन ने कहा कि सरकार की ओर से यह छोटी सी मदद आश्रितों को राहत का काम करेगी

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: विधायक शिल्पी नेहा तिर्की (Shilpi Neha Tirkey) ने वज्रपात और सड़क दुर्घटना (lightning and Road Accident) में जान गवाने वाले लोगों के परिजनों को प्राकृतिक आपदा राहत के तहत चेक का बांटा।

यहीं नही वज्रपात में मरे मवेशियों के मालिकों को भी आपदा राहत दी गई। इसी दौरान विधायन ने कहा कि सरकार की ओर से यह छोटी सी मदद आश्रितों को राहत का काम करेगी।

किन लोगों को मिला मुआवजा

वज्रपात से जान गवाने वाले सोसई गांव निवासी हेमला देवी, करकरा के तफेजुल अंसारी और अब्दुल रकीब, बरगड़ी की आशा देवी के परिजनों के बीच चार-चार लाख रुपये और सड़क दुर्घटना में मृत पयागो के जमुना उरांव, जाहेर के रामवृत्त लोहरा के परिजनों को एक-एक लाख रुपये और वज्रपात से मारे गए मवेशियों के लिए ब्रांबे के चांदो तिग्गा को 25 हजार रुपये का चेक प्रदान किया।

Share This Article