ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर अब नहीं बचेंगे पुलिस वाले, रांची SSP ने…

0
9
Ranchi SSP Chandan Kumar Sinha put Thakur village police station in-charge Krishna Kumar on the line.
#image_title
Advertisement

रांची : यातायात के नियमों का पालन (Follow Traffic Rules) करना सबके लिए जरूरी है। अपनी सुरक्षा के लिए भी और दूसरों की सुविधा के लिए भी।

ऐसा नहीं है की कोई पुलिस वाला यातायात नियमों का उल्लंघन (Traffic Violations) कर अब बच सकता है, क्योंकि इस मुद्दे को लेकर रांची SSP चंदन सिन्हा (Ranchi SSP Chandan Sinha) सख्त हो गए हैं।

उन्होंने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले पुलिस कर्मियों के लिए अलग से आदेश जारी किया है।

हो सकती है अनुशासनात्मक कार्रवाई भी

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि ट्रैफिक के नियम सभी के लिए एक समान हैं। निर्देश दिया गया है कि रांची जिला में पदस्थापित एवं प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों को यह आदेश दिया जाता है कि वे वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करते हुए हेलमेट, सीट बेल्ट इत्यादि का उपयोग आवश्यक रूप से करना सुनिश्चित करें।

यदि दिए गए निर्देशों का अनुपालन नहीं किया जाता है तो यातायात नियमों के अनुसार जुर्माना के अलावा दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध विभागीय अनुशासनिक (Against Departmental Disciplinary) कार्रवाई भी की जाएगी।