झारखंड

बचना मुश्किल, 100 से अधिक आर्म्स एक्ट के आरोपियों के खिलाफ छापेमारी, अब…

रांची : रांची के SSP किशोर कौशल (SSP Kishore Kaushal) के निर्देश पर मंगलवार की रात को पुलिस ने जिले में 100 से अधिक आर्म्स एक्ट के आरोपियों के ठिकाने पर ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान (Raid Operation) चलाया।

बताया जाता है कि आर्म्स एक्ट मामले (Arms Act Cases) के वैसे आरोपी जो वर्तमान में जेल से बाहर हैं या फिर जेल में हैं, उनके ठिकानों पर छापेमारी की गई।

तमाम आपराधिक मामलों का किया जा रहा सत्यापन

जानकारी के अनुसार, अलग-अलग थाना क्षेत्र में कई आर्म्स एक्ट (Arms Act) के अभियुक्तों को पकड़कर पुलिस थाना लेकर आई है।

पुलिस द्वारा यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि आर्म्स एक्ट के आरोपी की वर्तमान में क्या गतिविधियां हैं। क्या जमानत पर है या फरारी में है। इसके अलावा उसका किस आपराधिक गिरोह से संबंध है। इन सभी मामलों का सत्यापन कराया जा रहा है।

इसके पहले भू-माफिया से भी थाने में की गई थी पूछताछ

बता दें कि इससे पहले रांची जिला के 17 थाना क्षेत्रों के 50 भू-माफिया से पूछताछ की गई थी। रांची जोनल आईजी पंकज कंबोज (IG Pankaj Kamboj) के निर्देश पर अभियान चलाया गया था।

थाना लाए गए सभी भू-माफिया (land mafia) पर उनके थाना क्षेत्रों में तीन से ज्यादा गंभीर मामले दर्ज हैं। अधिकतर जमीन माफिया जमानत पर बाहर हैं। छापेमारी में कुछ वारंटी जमीन माफिया भी पकड़े गए थे। पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया था।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker