Homeझारखंडरांची SSP ने इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, SI और ASI सहित 38 पदाधिकारियों को...

रांची SSP ने इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, SI और ASI सहित 38 पदाधिकारियों को अलग-अलग थानों में किया पदस्थापित

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

रांची: Ranchi (रांची) के SSP Kishor Kaushal ने पुलिस केंद्र में प्रतीक्षारत दो इंस्पेक्टर, 13 सब-इंस्पेक्टर, चार SI और 19 ASI सहित कुल 38 पदाधिकारियों को अलग-अलग थानों में पदस्थापित (Officers Posted) किया है।

इनमें इंस्पेक्टर जॉन मुर्मू को रिम्स सुरक्षा प्रभारी, इंस्पेक्टर संजीव कुमार को विशेष अनुसंधान एवं अभियोजन ईकाई, सब-इंस्पेक्टर (Sub Inspector) विजय कुमार को सुखदेव नगर थाना, सब-इंस्पेक्टर (Sub Inspector) पृथ्वी सेन दास को जगरनाथपुर थाना, सब-इंस्पेक्टर (Sub Inspector) राजनीति पासवान को तुपुदाना ओपी, सब-इंस्पेक्टर (Sub Inspector) मनदीप उरांव को सुखदेवनगर थाना, SI रामेश्वर बारी को मेसरा ओपी, एसआइ अमरनाथ कुमार सोनी को बुढ़मू थाना, सब-इंस्पेक्टर (Sub Inspector) विजय मंडल को हिंदपीढ़ी थाना, सब-इंस्पेक्टर (Sub Inspector) इंद्रदेव रजक को अरगोड़ा थाना,

किसे कहाँ किया गया पदस्थापित

सब-इंस्पेक्टर (Sub Inspector) संगीता कुमारी झा को महिला थाना, सब-इंस्पेक्टर (Sub Inspector) सुहागनी सोरेन को नगड़ी थाना, SI विवेकानंद दूबे को लोअर बाजार थाना, सब-इंस्पेक्टर (Sub Inspector) रवि शंकर को कोतवाली थाना, सब-इंस्पेक्टर (Sub Inspector) प्रमोद कुमार राय को डोरंडा थाना, सब-इंस्पेक्टर (Sub Inspector) सूर्यकांत कुमार को लालपुर थाना, सब-इंस्पेक्टर (Sub Inspector) त्रिपुरारी कुमार को सदर थाना, सब-इंस्पेक्टर (Sub Inspector) विपुल कुमार ओझा को सुखदेव नगर थाना में पदस्थापित किया गया है।

इसके अलावा SI राजीव कुमार को कांके थाना, एएसआइ (ASI) अनिल कुमार सिंह को सदर थाना, एएसआइ (ASI)भगवान कुमार झा को रातू थाना, एएसआइ (ASI) राम प्रसाद पासवान को अरगोड़ा थाना, एएसआइ (ASI) गणेश उरांव को डोरंडा थाना, एएसआइ (ASI) महेश तिवारी को सुखदेव नगर थाना, एएसआइ (ASI) नकुल राम महली को कोतवाली थाना, एएसआइ (ASI) रामपति प्रसाद को डोरंडा थाना, एएसआइ (ASI) दिनेश कुमार मंडल को मैक्लुस्कीगंज थाना, एएसआइ (ASI) आशीष रंजन को बुढमू थाना, एएसआइ (ASI) उमेश मंडल को रातू थाना, एएसआइ (ASI) दानियल सुनील मूर्मू को लालपुर थाना, एएसआइ (ASI) श्याम नंदन पासवान को पिठौरिया थाना

एएसआइ (ASI) कैलाश शर्मा को अरगोड़ा थाना, एएसआइ (ASI) मो कमाल को पंडरा ओपी, एएसआइ (ASI) सरोजनी कुमारी को जगरनाथपुर थाना, एएसआइ (ASI) उदय शंकर शर्मा को जगरनाथपुर थाना, एएसआइ (ASI) सरोज कुजूर को सदर थाना, एएसआइ पूनम कुमारी डोरंडा थाना और अरविंद कुमार त्रिपाठी को जगरनाथपुर थाना भेजा गया है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है। सभी पुलिस पदाधिकारियों को अविलंब चार्ज लेने को कहा गया है।

spot_img

Latest articles

जिला अदालत भवन निर्माण पर हाईकोर्ट सख्त, मांगी पूरी रिपोर्ट

High Court Strict on Construction of District court Building : राज्य की जिला अदालतों...

पलामू में आधुनिक पुलिस व्यवस्था की ओर बड़ा कदम, बनेगा 6 मंजिला बहुउद्देश्यीय पुलिस भवन

Major step Towards Modern Policing in Palamu: पलामू जिले में पुलिस व्यवस्था को और...

स्मार्ट मीटर में बैलेंस नेगेटिव होते ही कट रही बिजली, रांची में हजारों कनेक्शन बंद

Electricity Department Tightens Rules : रांची में स्मार्ट मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers)...

खबरें और भी हैं...