रांची: सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड (CUJ) का दूसरा दीक्षांत समारोह छह मई को आयोजित होगा।
इसमें बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल होंगी।
दीक्षांत समारोह में इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम के सत्र 2015-20 एवं पीजी और यूजी पाठ्यक्रम के सत्र 2018-20 के उत्तीर्ण 701 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी।
इसके अलावे विभिन्न विषयों के 29 टॉपरो को गोल्ड मेडल दिया जायेगा।
उपलब्धि के लिए दिया जाने वाला चांसलर मेडल प्रतिशा मिश्रा को एमएससी इन मैथेमैटिक्स के लिए दिया जाएगा।
सीयूजे के पीआरओ नरेंद्र कुमार ने बुधवार को बताया कि विभिन्न विषयों के 29 टापरों को गोल्ड मेडलिस्टों में से 21 मेडल छात्राओं को मिलेंगे।
उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में ड्रेस कोड का भी अनुपालन किया जाएगा।
इसके लिए लिए सफेद रंग की साड़ी, सलवार शूट पर कोरल रंग का बार्डर जबकि छात्रों के लिए काला पैंट, सफेद रंग सफेद शर्ट और कोरल रंग की बंडी अनिवार्य किया गया है।
स्कार्फ और गाउन विवि की ओर से मुहैया कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि विवि कर्मियों के लिए भी ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है।