झारखंड हाई कोर्ट में हाजिर हुए DGP, सुनवाई के लिए मिली अगली

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में गुरुवार को चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन (Justice Dr. Ravi Ranjan) और जस्टिस एसएन प्रसाद की बेंच ने प्रमोशन के एक मामले में सुनवाई करते हुए डीजीपी से जवाब मांगा है। कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख चार जुलाई को तय की है।

इसके पूर्व हुई सुनवाई में डीजीपी (DGP) को कोर्ट ने सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया था।

उल्लेखनीय है कि मामला 2008 का है

साथ ही सरकार की ओर से मामले में बार बार एक ही जवाब दाखिल करने पर नाराजगी भी व्यक्त की थी।

उल्लेखनीय है कि मामला 2008 का है। प्रार्थी अरुण कुमार ने याचिका में बताया है कि उनकी ओर से आउट ऑफ टर्न प्रमोशन के लिए आवेदन किया गया था, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जबकि अन्य पुलिसकर्मियों को प्रमोट किया गया।

Share This Article