रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मेकॉन के मेटलर्जिकल विंग के पूर्व सीनियर मैनेजर उपेंद्र नाथ मंडल और उनकी पत्नी सुप्रीति मंडल की 1.28 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। जब्त संपत्तियों में एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट और एक कार शामिल है।
उल्लेखनीय है कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मेकॉन के मेटलर्जिकल विंग के पूर्व सीनियर मैनेजर उपेंद्र नाथ मंडल के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।
इसके अलावा मेसर्स जील इंडिया केमिकल्स रांची के प्रोपराइटर अजय जालान और मेसर्स शिव मशीन टूल्स चेन्नई के प्रोपराइटर हितेश वी. शाह के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुआ है।
27 नवंबर, 2020 को दाखिल चार्जशीट के आधार पर मामला दर्ज
आरोप है कि उपेंद्र नाथ मंडल ने आपराधिक साजिश के तहत मेसर्स जील इंडिया केमिकल्स रांची और मेसर्स शिव मशीन टूल्स चेन्नई के साथ मिलकर दोनों सहयोगियों से 1.65 करोड़ रुपए की रिश्वत ली थी।
ईडी ने यह मामला बीते 19 मार्च 2021 को सीबीआई की रांची की ओर से 27 नवंबर, 2020 को दाखिल चार्जशीट के आधार पर दर्ज किया है।
चार्जशीट में कहा गया है कि उपेंद्र नाथ मंडल ने जील इंडिया केमिकल्स से करीब 48.55 लाख और मेसर्स शिव मशीन टूल्स से 94.39 लाख लिए थे।